घर के अंदर के पॉल्यूशन लेवल को कम करने के लिए आप कुछ और नेचुरल किफायती तरीके भी आजमा सकते हैं।

घर के अंदर के पॉल्यूशन लेवल को कम करने के लिए आप कुछ और नेचुरल किफायती तरीके भी आजमा सकते हैं।

घरों में लोग महंगे-महंगे एयर प्यूरीफायर लगाते हैं, तब जाकर कहीं अच्छी सांस आती हैं, हालांकि घर के अंदर के पॉल्यूशन लेवल को कम करने के लिए आप कुछ और नेचुरल किफायती तरीके भी आजमा सकते हैं। दरअसल कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से प्रदूषण का स्तर कम होता हैं और हवा प्राकृतिक रूप से प्यूरीफाई होती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में :–

घर के अंदर के पॉल्यूशन लेवल को कम करने के लिए आप कुछ और नेचुरल किफायती तरीके भी आजमा सकते हैं।
घर के अंदर के पॉल्यूशन लेवल को कम करने के लिए आप कुछ और नेचुरल किफायती तरीके भी आजमा सकते हैं।

1. पीस लिली (Peace Lily):- जैसा इस पौधे का नाम हैं, ठीक वैसा ही इसका काम भी हैं।

सफेद रंग के फूलों वाला यह पौधा, जिस भी जगह पर लगाया जाता हैं, उस जगह के वातावरण को पूरी तरह से शुद्ध कर देता हैं। लिली परिवार के इस पौधे की खुशबू भी बहुत ही अच्छी होती हैं। आज के समय में जब हर जगह एयर पॉल्यूशन इतना बढ़ गया हैं, ऐसे में घर में इस पौधे को लगाकर काफी हद तक हवा को शुद्ध किया जा सकता हैं। यह एक इंडोर पौधा हैं जिसे ज्यादा देख-रेख की जरूरत नहीं पड़ती।

2. स्नेक प्लांट (Sansevieria):- इसे बेडरूम प्लांट, मदर-इन-लॉ टंग प्लांट या सेन्सेविरिया आदि कई नामों से जाना जाता हैं।

यह भी एक तरह का इनडोर प्लांट हैं, जिसे घर के लिविंग रूम में बहुत आसानी से लगाया जा सकता हैं। यह प्लांट एयर पॉल्यूशन को कम करके हवा को शुद्ध करने का काम करता हैं। इस प्लांट से जुड़ी सबसे खास बात यह हैं कि ये रात में भी एयर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने का काम करता हैं।

3. मनी प्लांट (Pothos):- यह सबसे पॉपुलर इंडोर प्लांट्स में से एक हैं,

जो लगभग हर घर और ऑफिस में देखने को मिल ही जाता हैं। बता दें ये भी एक बहुत ही अच्छा एयर प्यूरीफायर प्लांट हैं। ये प्लांट हवा में मौजूद टॉक्सिक एलिमेंट को अब्जॉर्ब करके हवा को शुद्ध बनाने में मदद करता हैं। इसे मिट्टी और पानी दोनों में लगा सकते हैं।

4. एरिका पाम (Areca Palm):- यह घरों में सबसे ज्यादा लगाए जाने वाला पौधा हैं।

इसकी बड़ी-बड़ी पत्तियाँ देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। घर में बड़ी ही आसानी से लगने वाला यह पौधा आस-पास के वातावरण के लिए बहुत ही अच्छा होता हैं। यह पौधा जिस भी जगह पर लगा होता हैं वहां की हवाओं से फॉर्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को अब्जॉर्ब करने का काम करता हैं। जिससे हवा फ्रेश और टॉक्सिन फ्री बनी रहती हैं।

5. जी जी प्लांट (ZZ plant):- यह एक बेस्ट एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट हैं।

कम रोशनी और कम पानी में इसे आसानी से घर के अंदर लगाया जा सकता हैं। यह प्लांट जिस भी जगह पर लगाया जाता हैं उस जगह की एयर में मौजूद सभी टॉक्सिक गैसे जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाइड गैस को अब्जॉर्ब करके हवा को शुद्ध करने का काम करता हैं। और पढ़ें – 9 नवंबर 1928 को पंजाब में जन्मे दारा सिंह अपने समय के विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान थे।

ताजातरीन

सूर्यकुमार यादव की वाइफ का नाम देविशा है, दोनों की मुलाकात साल 2012 में हुई थी।

सूर्यकुमार यादव की वाइफ का नाम देविशा है, दोनों...

चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने रचाई शादीशुदा महिला से शादी

चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने रचाई शादीशुदा महिला...

Topics

चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने रचाई शादीशुदा महिला से शादी

चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने रचाई शादीशुदा महिला...

दीपावली के उपलक्ष्य में टैराकोटा से बने मिट्टी के दिए उपहार स्वरूप भेंट किए गये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचे दीपावली...
spot_img

Related Articles

POPULAR CATEGORIES

spot_img

देश-दुनिया की हर खबर, बस एक क्लिक पर

X
Home
वेब स्टोरीज़
YouTube
error: Content is protected !!