एनडीआरएफ ने कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
06 सितम्बर 2024 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ़ वाराणसी के दिशा-निर्देशन में तथा इंस्पेक्टर निलेश दीवानिया 11 एनडीआरएफ, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, भोपाल के नेतृत्व में प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा कन्या शिक्षा परिसर डिंडोरी में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
टीम ने भूकम्प से बचाव, बाढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सड़क सुरक्षा, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्राचार्य राम विशाल मिथलेश ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीपक बुध्धे ,संदीप तिवारी, जगदीश श्याम व स्टॉफ कर्मचारियों के साथ विद्यालय की बालिकाओं ने सहभागिता की और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh