डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम श्री श्याम सिंगौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला डिंडोरी के मार्गदर्शन में हुआ।
जागरूकता अभियान अंतर्गत बारहवे सप्ताह में श्रीमती नीतू तिलगाम प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी, श्रीमती निकिता मरकाम परामर्शदाता, श्रीमती स्मिता चौरसिया केस वर्कर (विधिक सलाहकार)द्वारा डिंडोरी के आंगनबाड़ी केंद्र 6 नंबर वार्ड में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से संबंधित वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया।
महिलाओं को बताया गया की यदि घर में आपके साथ कोई मारपीट कर रहा है तो वह भी हिंसा है इसकी शिकायत करें। चुप न रहें। इस दौरान महिलाओं को पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र एवं अन्य विभागीय जानकारियां दी गईं।
सहायता लेने के लिए बताए गए जरूरी नंबर : टोल फ्री नंबर महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रागिनी धुर्वे भी उपस्थित रहीं।