मिनियेक सॉन्ग को यूट्यूब पर 20 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके है honey singh And Ragini vishwakarma

इस गाने को भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा से गाने की प्लानिंग हुई तब तक रागिनी को ये नहीं पता था कि वो ये गाना किसके साथ गाने वाली हैं जब उनका नाम फाइनल हो गया, तब हनी सिंह की टीम की तरफ से विनोद वर्मा ने रागिनी से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें ये बताया कि उनका गाना बॉलीवुड में भी रिलीज होने वाला है तब तक भी उन्हें ये नहीं पता था कि उनके गाने को हनी सिंह के गाने के साथ मर्ज किया गया है उन्होंने इस गाने के लिए छह दिन तक रिहर्सल की उसके बाद गाना बनारस में शूट हुआ टीजर आने के बाद रागिनी को पता चला कि उनका गाना हनी सिंह के साथ रिलीज हुई है खबर बनाने तक मिनियेक सॉन्ग को यूट्यूब पर 20 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके है रागिनी की फैमिली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली है रागिनी सहित उनका पूरा परिवार मुंडन के मौकों पर गाना गाता है ढोलक हारमोनियम लेकर परिवार वाले एक साथ ऐसे मौकों पर परफॉर्म करते हैं इससे जो कमाई होती है उसी से रागिनी के परिवार का घर खर्च चलता है रागिनी को सोशल मीडिया पर गाने अपलोड करने की भी कोई जानकारी नहीं थी धीरे धीरे उन्हें ये समझ में आया कि यू ट्यूब पर वो खुद भी अपना गाना अपलोड कर सकती हैं #maniac #honeysingh #raginivishwakarma