सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आई थीं।
शो के दौरान तान्या काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने शो में कई बड़ी-बड़ी बातें कही थीं। तान्या ने खुद को बहुत अमीर बताया था। उनका कहना था कि उनका घर 7-स्टार होटल जैसा है, जहां हर फ्लोर पर नौकर रहते हैं। घर का एक पूरा फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है। इसके अलावा तान्या ने यह भी बताया था कि उनके परिवार का एक सोलर प्लांट है, जिससे सरकार बिजली खरीदती है।
खाने-पीने को लेकर भी तान्या ने बड़े दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि वे बकलावा खाने के लिए फ्लाइट से दुबई जाती हैं, कॉफी पीने दिल्ली जाती हैं और उनके लिए बिस्कुट लंदन से आता है। तान्या की ये बाते सच हैं या झूठ—इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लोगों ने इन सभी दावों को फेक माना है। इसी वजह से तान्या को काफी ट्रोल भी किया गया और उनकी तुलना ड्रामा क्वीन राखी सावंत से की गई।
अब भी लोग तान्या मित्तल की तुलना राखी सावंत से करते रहते हैं। इस पर अब तान्या ने चुप्पी तोड़ी है। तान्या ने कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक भी राखी सावंत जैसी नहीं बन पाएंगी। फिल्मीज्ञान से बातचीत में तान्या ने कहा—“क्या मैं एक बिग बॉस करने से राखी सावंत बन जाऊंगी? मैं अपनी आखिरी सांस तक भी राखी सावंत नहीं बन पाऊंगी। हो सकता है कि उन्हें लगता हो कि मैं एक छोटी सी कंटेस्टेंट हूं। मैं उनका सम्मान करती हूं यार, वो इंडस्ट्री में सीनियर हैं, मुझसे पहले आई हुई हैं। राखी मैम ने बिग बॉस को बिग बॉस बनाया है। वो इतनी वायरल रही हैं कि एक सीजन खत्म होने से पहले ही वो छा गई थीं, इसलिए उन्हें अगले सीजन में भी एंटरटेनमेंट के लिए बुलाया गया।”
#tanyamittal #RakhiSawant #entertaining








