आराध्या बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वह हमेशा चर्चाओं में रहती हैं।
हाल ही में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता अभिषेक बच्चन के साथ स्कूल के वार्षिक समारोह में दिखी थीं। इस दौरान उनके दादा अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। सभी आराध्या को सपोर्ट करने स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे थे।
स्कूल का वार्षिक समारोह खत्म होते ही विंटर वेकेशन शुरू हो गए हैं। छुट्टियां शुरू होते ही आराध्या विदेश घूमने निकल गई हैं। न्यू ईयर भी आराध्या विदेश में ही सेलिब्रेट करने वाली हैं।
हाल ही में आराध्या बच्चन अपनी मां ऐश्वर्या और पिता अभिषेक के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। तीनों छुट्टियां एंजॉय करने के लिए विदेश रवाना हो रहे थे। इस दौरान पैप्स के कैमरों में तीनों कैद हो गए। ऐश्वर्या ने पैपराज़ी को शुभकामनाएं भी दीं। हालांकि, तस्वीरों के लिए तीनों ने कैमरों के सामने पोज नहीं दिया और यह भी नहीं बताया कि वे किस देश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। तीनों कार से उतरकर सीधे एयरपोर्ट के अंदर चले गए।
#AishwaryaRaiBachchan #AbhishekBachchan #AradhyaBachchan #celebrities #NewYear2026









