यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की साजिश रचने वाली मुस्कान के जुर्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की साजिश रचने वाली मुस्कान के जुर्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

उसने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले पति सौरभ की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 15 टुकड़े किए और फिर अवशेषों को ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया। इस ‘खूनी खेल’ मामले में अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं। अब आरोपी साहिल के घर से तंत्र-मंत्र के संकेत मिले हैं।

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की साजिश रचने वाली मुस्कान के जुर्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की साजिश रचने वाली मुस्कान के जुर्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और साहिल काफी समय से सौरभ की हत्या की साजिश रच रहे थे। दो बार दोनों नाकामयाब भी हुए। लेकिन 4 मार्च को उन्हें वो मौका मिला और फिर दोनों ने मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों बेफिक्र होकर हिमाचल घूमने निकल पड़े। बताया जा रहा है कि साहिल तंत्र-मंत्र पर बहुत विश्वास रखता था जिसके बारे में उसकी प्रेमिका मुस्कान को भी पता था। वहीं वारदात की जांच में जुटी पुलिस जब साहिल के कमरे पहुंची तो वहां का नजारा देख भौचक्का रह गए। सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला के घर से अजीबो-गरीब चीजें मिली। साहिल के कमरे से तंत्र-मंत्र और जादू-टोटका जैसी चीजें मिली हैं। इसके अलावा शराब की बोतलें भी मिली, जिसे देखकर लग रहा है कि वह नशे का भी आदी था।

शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान ने दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देते हुए साहिल शुक्ला को झांसे में लिया था। इसके अलावा सौरभ हत्याकांड में मुस्कान का साथ देने वाले आरोपी साहिल के घर से पुलिस को अजीबोगरीब चीजें मिली हैं। कमरे की दीवारों पर अजीब से चित्र उकारे गए हैं जो तंत्र-मंत्र से जुड़े चित्रित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी घर (साहिल शुक्ला का घर) में मुस्कान ने पति के कत्ल को अंजाम देने के बाद रातें गुजारी थी। कथिततौर पर यहां शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था।

मुस्कान ने यूं उठाया फायदा

कहा जा रहा है कि साहिल शुक्ला सालों पहले अपनी मरी हुई मां से भी स्नैपचैट पर बात करता है। पता चला है कि मुस्कान कई फर्जी अकाउंट चलाया करती थी जिसमें से एक साहिल की मां के नाम पर बना फर्जी अकाउंट भी शामिल था।

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी। विक्रम सिंह ने कहा, ‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम पर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और अपने भाई की आईडी के जरिये उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को ये भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए।’

सौरभ के आने से पहले खरीदा था चाकू और…

उन्होंने आगे बताया कि मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाने के लिए यह चाल चली कि उसकी मां उससे बात कर रही है। मुस्कान ने हत्या के बाद सौरभ के शव को दफनाने के लिए एकांत जगह ढूंढने की भी कोशिश की थी। इससे पहले फरवरी में लंदन से सौरभ के लौटने से पहले मुस्कान ने चिकन काटने के बहाने चाकू भी और बेहोशी की दवाइयां भी खरीदीं। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे ढूंढने की कोशिश नहीं करेगा क्योंकि सौरभ पिछले कुछ सालों से अपने परिवार से लगातार संपर्क में नहीं रह रहा था।

सौरभ से नाराज था उसका परिवार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुस्कान से शादी के बाद सौरभ का परिवार उससे नाराज थे। परिवार के सदस्यों ने पिछले दो सालों से सौरभ के विदेश में रहने के दौरान उससे बातचीत नहीं की थी। यही वजह थी कि मुस्कान को लगा कि उसके पति की गैर मौजूदगी की भनक किसी को नहीं लगेगी।

मुस्कान के परिवार ने की फांसी की मांग

वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद मुस्कान के माता-पिता ने ही अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए और मामला दर्ज किया गया। फिर शव बरामद किया गया और मुस्कान और प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

काला जादू जैसे साक्ष्य सामने नहीं आए- SSP

मेरठ के एसएसपी विपिन टांडा ने कहा कि ‘सौरभ हत्याकांड मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 14 दिन की न्यायिक रिमांड कोर्ट से मिली है। उनके मोबाइल की जांच लैब में कराई जाएगी। घटनास्थल की वीडियोग्राफी, उनके परिजनों के बयान, अभियुक्तों के बयान और अन्य साक्ष्य पुलिस ने इकट्ठा किए हैं। सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए जल्द ही विवेचना को कोर्ट के सामने चार्जशीट के आधार पर प्रस्तुत किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि जल्द से जल्द सजा दी जाए। अभी तक पुलिस की विवेचना के दौरान काला जादू जैसे कोई साक्ष्य सामने नहीं आए हैं। ये सोची समझी साजिश थी। जिसमें दोनों ने मिलकर व्यक्ति (सौरभ) की हत्या की है।’ और पढ़ें – मिनियेक सॉन्ग को यूट्यूब पर 20 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके है honey singh And Ragini vishwakarma

ताजातरीन

Girdhari Pandey – Blogger | YouTuber | Digital Marketer | Software Engineer | Author | Business Consultant And Entrepreneur

अगर सोच बुलंद हो तो कोई भी सपना हकीकत...

प्रियंका चोपड़ा से ‘कॉफी शॉट्स विद करण’ सेगमेंट के दौरान करण ने पूछा

प्रियंका चोपड़ा से ‘कॉफी शॉट्स विद करण’ सेगमेंट के...

Topics

प्रियंका चोपड़ा से ‘कॉफी शॉट्स विद करण’ सेगमेंट के दौरान करण ने पूछा

प्रियंका चोपड़ा से ‘कॉफी शॉट्स विद करण’ सेगमेंट के...
spot_img

Related Articles

POPULAR CATEGORIES

spot_img

देश-दुनिया की हर खबर, बस एक क्लिक पर

X
Home
वेब स्टोरीज़
YouTube
error: Content is protected !!