विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत भैंसों का किया गया वितरण
बैगा जन जाति के हितग्राहियों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा कुपोषण निवारण में मील का पत्थर साबित होगा यह प्रयास – जिला पंचायत अध्यक्ष
बैगा हिग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार मे आएगा , शासन व्दारा हितग्राहियों को वितरित किए जाने वाले भैंसो का बीमा भी कराया गया- कलेक्टर
उमरिया । मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले की मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम कुचवाही में विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत भैंसों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने हितग्राहियों से चर्चा कर दुधारू पशुओं को आर्थिक उन्नयन का संसाधन बनानें , उनकी देखरेख करनें तथा उनके पोषण एवं चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान देंने की समझाईश दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि बैगा जन जाति के हितग्राहियों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा कुपोषण निवारण में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि बैगा हिग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार मे आएगा , शासन व्दारा हितग्राहियों को वितरित किए जाने वाले भैंसो का बीमा भी कराया गया । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा के के पांडे ने बताया कि विगत तीन दिनों से वितरित की जाने वाली दुधारू भैसों की मिल्किंग , स्वास्थ्य परीक्षण की मानीटरिंग विभाग के चिकित्सकों की मानीटरिंग टीम व्दारा किया जा रहा था । संतुष्टि के पष्चात बैगा हितग्राहियों को उन्नत नस्ल की दुधारू भैंसों का वितरण किया जा रहा है। समय समय पर विभागीय अमलें व्दारा इन भैंसों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा ।
इस अवसर पर रोहित बैगा पिता मौजीलाल ग्राम ताला, कालीचरण पिता टक्कू बैगा निवासी मानपुर, रामेश्वरम पिता बिहारीलाल ग्राम सरमनिया, कालीचरण पिता निरपत बैगा ग्राम जमुनारा, रामलाल बैगा ग्राम कुचवाही, बूंदाबाई बैगा ग्राम कुचवाही, राघवेंन्द्र बैगा ग्राम कुचवाही, दादूराम बैगा मानपुर, ज्योति बैगा ग्राम छपरौड तथा रामबली ग्राम कोडार को भैंसों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, मानपुर अनुविभागीय अधिकारी कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हरनीत कौर, डॉ अविनाश सिंह, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी करकेली डॉ डी पी द्विवेदी, पाली डॉ संजीव बॉथम, मानपुर डॉ विपिन चंद्र आदर्श, पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्राम पंचायत कुछवाही सरंपच जनपद मानपुर के सदस्य , गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Department of Animal Husbandry, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#उमरिया
#umaria