सलमान खान के साथ बिताए गए एक शाम ने तृष्णा हजारिका की जिंदगी को बदलकर रख दिया है।
सलमान खान के साथ फार्महाउस पर वक्त बिताने के बाद जब आसामी फिल्म इंडस्ट्री की यह हसीना बाहर आई है तब उन्हें बॉलीवुड से कई फिल्मों के ऑफर हो चुके हैं।
और पढ़ें – https://tahalkatv.com/सलमान-खान-का-अब-बॉलीवुड-की/
![सलमान खान के साथ बिताए गए एक शाम ने तृष्णा हजारिका की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। सलमान खान के साथ बिताए गए एक शाम ने तृष्णा हजारिका की जिंदगी को बदलकर रख दिया है।](https://jansevatv.com/wp-content/uploads/2024/08/FB_IMG_1724743632390.jpg)
तृष्णा का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सलमान के साथ तस्वीर खिंचवाने से उनकी जिंदगी इस तरह से बदल जाएगी। देखने वाली बात होगी कि सलमान अपनी फिल्म में इस हसीना को काम करने का मौका देते हैं या नहीं। और पढ़ें – प्रियंका चोपड़ा को कुछ दिन पहले लोगों ने जब भारत में देखा था तब हर कोई आश्चर्य प्रकट करता नजर आ रहा था।